Sunday, 17 September 2017

भौकाल का मतलब

फेसबुक पर कोई पूछ रहा था कि भौकाल का मतलब क्या होता है.

साधो,भौकाल का अर्थ होता है- रूतबा.. मर्तबा..हनक... अक्सर यह बढ़ा-चढ़ा कर पेश किये गए या बनावटी रुतबे यानी छद्म हनक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसका प्रचलन लखनऊ- कानपुर- इलाहाबाद के त्रिभुजाकार क्षेत्र यानी मोटे तौर पर अवध के इलाकों में अधिक पाया जाता है. शब्द और कांसेप्ट की लोकप्रियता की देखकर अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार तक के लोग इसे अपनाने लगे हैं. वैसे भी अवध वाले पूरब और बिहार के बराबर भौकाल नहीं बना पाते ( हालाँकि आजकल दो गुजरात वाले देश भर में भौकाल मचाए पड़े हैं).
कुछ उदाहरणों से अर्थ और स्पष्ट होगा. : 1) यार, आज़म खां का तो बड़ा भौकाल है रामपुर में ; 2) अबे, काहे ज़बरदस्ती भौकाल बनाए हुए हो बे? 3) मोदी जी ने जापान में भी भौकाल मचा दिया, 4) अमित शाह से बड़ा भौकाली आज तक नहीं देखा.

इस प्रकार यह स्पष्ट होता है कि भौकाल होता भी है, बनाया भी जाता है, मचाया भी जाता है,और दिखाया भी जाता है

और आपलोग... बिलावजह भौकाल दिखाने के लिए कमेंट्स न मारिएगा.अगर कमेंट्स लिखने तो उनका कोई मतलब भी होना चाहिए.

हाँ नहीं तो....... सीरियस लिखते हैं तो कोई लाइक या कमेंट्स नहीं देता. अब देखिये घंटे भर में सौ लाइक्स आ जायेंगे. फिर देखिये हमारा भौकाल.

9 comments:

  1. बहुत खूब. मैं आपके भौकाल का कायल हो गया.

    ReplyDelete
  2. गजब भाई सिहब

    ReplyDelete
  3. बहुत बेहतरीन ....

    ReplyDelete
  4. इसीलिए मैंने अपने वेबसाइट का नाम भी भौकाल रखा है

    ReplyDelete
  5. अभी कारोना भौकाल मचाए हुए है 🤣🤣

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सनसनीखेज शब्द है।

    ReplyDelete